अलीगढ़ 27 जनवरी मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर
धौर्रा माफ़ी स्थित एस. आई. जी अस्पताल के पैरामेडिकल कॉलेज एस.एस.ए.आर में कॉलेज व अस्पताल की सी.ई.ओ श्रीमती डॉ उरूस फ़ातिमा व कॉलेज के मुख्य निर्देशक श्री सैयद ख़ालिद अली रिज़वी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक बेहद जानी मानी हस्ती भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के निर्देशक श्री डॉ अबसार रहे । उनका स्वागत श्री ख़ालिद रिज़वी व एस.आई.जी अस्पताल के निर्देशक कर्नल डॉ शादाब अहमद ने किय।
कॉलेज के प्रबंधक श्री निदा अहमद शेरवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित कराने मैं कॉलेज के शिक्षकों व बच्चों ने बहुत कड़ी मेहनत करी । कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षक, डेंटिस्ट व डायटीशियन श्रीमती डॉ तरन्नुम ख़ान व कुमारी डॉ ज़ैब ज़रीन का बच्चों की तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
कॉलेज के छात्र व छात्राओं में सामिआ आसिम, नौमान ख़ान, कौसर, आतिका राणा, आकिब, सलीम, सुहेल, आसिफ़, इफ़रा, अलीशबा रिज़वी, अनम नाज़ ने सुरीले गीतों व नाट्य रूपांतरण से सबका मन जीत लिया । सुमय्या सलीम द्वारा प्रस्तुत किया हुआ गीत “माँ सुनाओ मुझे वो कहानी” ने सबके हृदय को स्पर्श किया ।
प्रोग्राम का संचालन अरीज ख़ान ने किया