Chati Ankh journalists met Aligarh Divisional Commissioner Gaurav Dayal. प्रशासन और पत्रकार यानी मीडिया दोनों की जिम्मेदारी लगभग एक सी है जहां प्रशासन कानून व्यवस्था को लागू करता है वही पत्रकार सामाजिक मुद्दे को उठाता रहता है। इसी बीच मुलाकात के दौरान अलीगढ़ के मंडल कमिश्नर गौरव दयाल ने पत्रकारों का हौसला अफजाई करते हुए कहा आप लोग भारत के चौथे स्तंभ हैं और आप लोगों की जिम्मेदारी है शासन और प्रशासन तक सामाजिक मुद्दों को पहुंचाते रहें अगर क्षेत्र में अच्छे पत्रकार हों तो समाज मजबूत बना रहता है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल से मुलाकात के दौरान मुख्य संपादक वाई के चौधरी, मुदस्सिर साहब, अलीगढ़ मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर, अलीगढ़ ब्यूरो अनीस अहमद, चौधरी एम आई खान, इमरान खान, वसीम खान,तौसीफ अंसारी, इमरान खान,रियाज अहमद,आसिम खान,कमरुद्दीन खान, अरबाज खान,रंजीत सिंह,मिस्टर खुसरो साहब,अब्दुल अलीम,मोहम्मद आरिफ खान,अब्दुल गफूर साहब, तालिब खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।