मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा
नजीबाबाद /जोगीरमपुरी,8–मार्च -होली एवं शबे बारात के शुभ अवसर पर फाउंडर चेयरमैन काज़मी ग्रुप एवं वॉइस चेयरमैन आलमी शिया कॉन्फ्रेंस मौलाना सादिक़ काज़मी और उनके सहयोगी मौलाना कसीम अब्बास, सचिव आलमी शिया कॉन्फ्रेंस,वॉइस चेयरमैन काज़मी ग्रुप, सह सचिव दरगाहे आलिया नजफ ए हिन्द जोगीरमपुरी सभी देश वासियों को होली और शबे बारात के शुभ अवसर पर शुभकामनायें दीं और कहा कि देश वासियों को गंगा जमनी तहज़ीब के साथ एवं आपसी भाई चारे, के साथ मनाये सभी त्यौहार हमें मिलझुल कर प्रेम पूर्वक मनाने चाहिए और आपस मे प्यार के साथ रहना चाहिए, इसी से हमारा देश तरक्की करेगा और आगे बड़ेगा।