आगरा मंडल ब्यूरो अंजुम अंसारी
सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्र मंच के राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी जी ने सभी देशवासी , प्रदेश वासी व जिला वासियों को होली , शब-ए-बरात व आने वाले रमजान की सभी भाइयों , बहनों को , बच्चों को मुबारकबाद देते हुए कहा होली रंगों का त्यौहार है। आपसी नफरतों को खत्म करते हुए एक दूसरे से गले मिलते हैं और सभी लोग सतरंगी रंग में रंग जाते हैं यह हमारे भारत की गंगा जमुनी तहजीब और संस्कृति है जो हजारों सालों से परंपरागत तरीके से हिंदू , मुस्लिम , सिख , इसाई सभी मिलकर मनाते आए हैं और मनाते रहेंगे इसी दिन शब-ए-बरात का भी त्यौहार है जो अपने बुजुर्गों की मगफिरत के लिए अपने मां-बाप की बक्शीश के लिए अल्लाह ताला से दुआएं खेर की जाती है और अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है। आइए हम सभी लोग मिलकर के इन दोनों त्योहारों को भाई चारे के साथ एक दूसरे से मिलकर के मनाएं खुशियों का पैगाम पूरे देश में दें नफरतों को खत्म करना होगा भाईचारे को आगे बढ़ाना होगा नफरत का बीज अंग्रेज जो बो गए थे अंग्रेज तो चले गए लेकिन हम लोग उनके शिकंजे में आज तक उलझे हुए हैं अंग्रेज हमारे पुरखे नहीं थे उनको हम भारतवासियों ने मिलकर के भगा दिया हम सनातनी हिंदू और मुस्लिम नफरत किससे और क्यों करते हैं यह सोचने की बात है हम सबका डी-एन-ए एक है। हमारे प्रधानमंत्री जी सबका साथ , सबका विकास और सभी के विश्वास को लेकर बिना किसी भेदभाव , जाति वर्ग के काम कर रहे हैं और देश को आगे ले जा रहे हैं। आइए इस होली के पर्व पर और शब-ए-बारात के पर्व पर हम यह प्रतिज्ञा करते हैं कि हम आपस में कभी किसी प्रकार के नफरत नहीं रखेंगे और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ मजबूत करेंगे। आज दिनांक 6 मार्च 2023 को गुलशन पब्लिक स्कूल आगरा में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राएं अध्यापक , अध्यापिकाएं सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्र मंच काफी कार्यकर्त्ताओं ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर के होली की मुबारकबाद दी और सभी ने एक दूसरे को गले लगाया इस अवसर पर सूफी मौलाना मौजूद रहे और सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की।