CHATI ANKH logo.cdr

पत्नी के थे अवैध संबंध: बीवी को प्रेमी संग इस हाल में पकड़ा…बदला घर, फिर एक दिन गुस्से में आशिक की ले ली जान

WhatsApp Image 2023 11 02 at 7.30.20 PM 1

पकड़े गए आरोपियों की पहचान भरत चौहान, पत्नी सीमा चौहान और राजा तिवारी के रूप में हुई है। आरोपियों ने सब्जी काटने वाले चाकू से सुपरवाइजर का गला रेता था। सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया

नोएडा के सेक्टर-40 स्थित जनता फ्लैट में सुपरवाइजर शशि शर्मा (55) की हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई थी। पुलिस ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए दंपती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान भरत चौहान, पत्नी सीमा चौहान और राजा तिवारी के रूप में हुई है। आरोपियों ने सब्जी काटने वाले चाकू से सुपरवाइजर का गला रेता था। सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि शशि शर्मा और मुख्य आरोपी भरत चौहान एक ही ठेकेदार के यहां काम करते थे। दोनों का एक दूसरे के घर आनाजाना था। भरत की पत्नी सीमा सेक्टर-62 में चाय का स्टॉल लगाती है। शशि पहले वहीं रहता था। सीमा और शशि एक दूसरे के नजदीक आए। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर भरत ने विरोध किया। जिसके बाद शशि सेक्टर-40 में आकर रहने लगा।
कुछ दिन पहले शशि और सीमा की बातचीत की रिकॉर्डिंग भरत ने सुनी। जिससे भरत खासा नाराज था। रविवार रात भरत, पत्नी सीमा और दोस्त राजा तिवारी के साथ सेक्टर-40 पहुंचा। शशि के घर जाकर इस बारे में बातचीत करने लगा। बातचीत में शशि ने सीमा को थप्पड़ मार दिया। इससे भरत और राजा नाराज हो गए। गुस्से में आकर भरत ने सब्जी काटने वाले चाकू से गले पर वार कर दिया और हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों फरार हो गए।

दोस्ती निभाने में बीटेक छात्र भी फंसा
शशि शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार तीसरा युवक राजा तिवारी बीटेक छात्र है। वह महर्षि विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष का छात्र है। वह भरत और सीमा की दुकान पर चाय पीने आता था। यहीं से भरत और राजा के बीच दोस्ती हो गई। इसी दोस्ती के कारण भरत व उसकी पत्नी के साथ शशि के पास पहुंचा। हत्या में सहयोग देने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अवैध संबंधों में सुपरवाइजर की हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे के बाद ही इसका खुलासा करते हुए महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। – हरीश चंदर, डीसीपी नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *