होली का पर्व नजदीक आते ही हुरियारों पर होली की मस्ती सिर चढ़कर बोल रही है। एक दूसरे के चेहरे पर इतना रंग लगा रहे हैं कि सब एक जैसे नजर आ रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर हो रहे कार्यक्रमों में भी होली का उत्साह देखते ही बन रहा है। होली को लेकर रविवार शाम पांच बजे से 25 मार्च को रात नौ बजे तक यातायात मार्ग परिवर्तित रहेगा।
दैनिक समाचार पत्र छटी आंख, संवाददाता,अलीगढ़ : होली को लेकर रविवार शाम पांच बजे से 25 मार्च को रात नौ बजे तक यातायात मार्ग परिवर्तित रहेगा। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि कानपुर, एटा की तरफ से एटा चुंगी चौराहा व शहर में आने वाले भारी, कामर्शियल वाहन, रोडवेज, निजी बसें बौनेर तिराहे से प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन बौनेर तिराहा से परिवर्तित होंगे।
इसी तरह आगरा, हाथरस से आने वाले वाहन आगरा पुल चेंजर से, मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन मथुरा पुल चेंजर से, दिल्ली, खुर्जा से आने वाले वाहन भांकरी पुल होते हुए गंतव्य को जाएंगे। जिन्हें जवां, नरौरा या रामघाट रोड, की तरफ जाना है, वह भांकरी पुल, सारसौल चौराहा से महेशपुर तिराहा होते हुए निकलेंगे।