CHATI ANKH logo.cdr

हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर अमन शांति के लिए दुआ करते हुए

गुस्ल की रस्म के साथ सलीम चिश्ती के उर्स का हुआ आगाज फ़तेहपुर सीकरी ।गुस्ल की रस्म के साथ हज़रत शेख सलीम चिश्ती का 454 वा उर्स शुरू हो गया। इस मोके पर सज्जदनशीन पीरज़ादा रईस मियाँ चिश्ती भारत खुशहाली, तरककी एवं शांति के लिए दुआ की।

WhatsApp Image 2024 03 31 at 8.09.53 PM

पीरज़ादा अयाज़ुद्दीन चिश्ती उर्फ़ रईस मिया की सरपरस्ती मे बीस दिवसीय उर्स का आगाज परांपरागत ढंग हुआ।इस अवसर पर हजारो लोगो ने शिरकत की। नायब सज्जादानशीन पीरज़ादा अरशद अजीम फ़रीदी ने बताया कि हज़रत बाबा शेख सलीम चिश्ती का वार्षिक उर्स मुबारक आज क़दीमी रस्म व रिवाज के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि बादशाह जलालुद्दीन अकबर ने अपनी औलाद के लिए यहीं पर दुआ की थी।इस दुआ के बाद सलीम की पैदाइश हुई। उस समय से इस बारगाह में हर धर्म के अक़ीदतमंद औलाद की कामना के साथ आते रहे हैं।

WhatsApp Image 2024 03 31 at 8.09.52 PM
अरशद अज़ीम फ़रीदी ने उर्स मुबारक की जानकारी देते हुए बताया कि उर्स की शुरुआत आज 31 मार्च, को सुबह की नमाज़ के बाद मज़ार शरीफ पर ग़ुस्ल के बाद हुई। इस मौके पर अपरहान् चिल्लाहगाह ‘मंडफ’ में मोहम्मद साहब के पद चिन क़दम मुबारक, हज़रात पीराने पीर पाक का चोग़ा खिर्क़ा ए मुबारक, हज़रत बाबा फरीदुद्दीन मसूद गंज शकर का पटका शरीफ, हज़रत शैख़ की टोपी व क़लमी तस्वीर की ज़ियारत सज्जादा के हाथों से कराई गयी।

उर्स कार्यक्रम में 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक बुलंद दरवाज़े पर मजलिस होगी तथा लंगर व चंदन वितरण किया जायेगा। आठ अप्रेल को इशा की नमाज के बाद मीलाद शरीफ का आयोजन किया जायेगा।7 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से महफ़िल ए समां क़व्वाली कचहरी मे होगी। 29 अप्रैल को क़ुल शरीफ की रस्म सुबह 4 बजे की जाएगी।

शमीम सिद्दीकी फतेहपुर सीकरी आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *