आईए आपको अवगत करा दे। शेरकोट के चुंगी नंबर 5 से हर साल की तरह इस साल भी सामूहिक रूप से अफसर अंसारी थाना प्रभारी आमिर बाबा खालिद खान ने झंडा फहराया
और इस बार अफसर अंसारी ने शेरकोट थाना प्रभारी को तिरंगा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया व वरिष्ठ पत्रकार सेप वर्ल्ड न्यूज़ के उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ खालिद खान को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
और उनकी पूरी टीम ने बड़ी जोश के साथ अफसर अंसारी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे। इसके बाद थाना प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली एजाज रोड से होते हुए। मेन मार्केट मोहल्ला शेखान नेजो चौक होती हुई रणजीत सिंह दारा की दुकान के सामने से निकली तो रणजीत सिंह दारा ने अपने शहर के लोगों की देशभक्ति को देखते हुए।
अपनी दुकान से पानी व जूस की बोतले जनता को बांटी। और रास्ते में रैली का जगह-जगह अपनी मकान पर से लोगों ने फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया और रैली में मौजूद रहे। सैकड़ो लोगों ने देशभक्ति गानों पर जमकर डांस किया और झंडा फहराते हुए।
स्टेट बैंक से होते हुए रैली सेप वर्ल्ड न्यूज़ के कार्यालय पर पहुंचकर ठंडा पानी व पेप्सी पीकर रैली चुंगी नंबर पांच पर पहुंच कर समाप्त की गई।
रैली में मौजूद रहे। अफसर अंसारी, आमिर बाबा, खालिद खान, सद्दाम अहमद, हाशिम, अरमान सैफी, सैफ मंसूरी, मास्टर अखिल, मोहम्मद राशिद उर्फ अन्नू, मोहम्मद फैज़, शानू जेदी, मोहम्मद इमरान, शखावत एस भारती, व थाना प्रभारी समस्त स्टाफ के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।