अलीगढ़ के नजदीक ग्राम चिलकोरा में अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा महिलाओं को साफ सफाई और महिला स्वास्थ्य की जानकारी दी गई
टीम में शामिल डा आफिया खान, डॉ नाजिया परवीन, डॉ इफ़ा परवेज़ ने महिलाओं, लड़कियों को बताया कि परिवार में महिला सदस्यों का अहम स्थान है क्योंकि घर की पूरी जिम्मेदारी खाना बनाने से लेकर बच्चों की देखभाल तक महिलाओं को ही निभाना होता है इसलिए आपको भी अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
इस जागरूकता प्रोग्राम में ट्रस्ट के सचिव मिर्जा बेग, डॉ सैफ अली, शीराज़ अनवर, आदिल अशरफ़, अतीक उर रहमान, का विशेष सहयोग रहा ।