अलीगढ़ जनपद के इगलास ब्लॉक में बी.एम.जेड. और टी.डी.एच. के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित “जेंडर समानता एवं हिंसा की रोकथाम परियोजना” के तहत बाल सप्ताह के अंतर्गत 21 नवंबर 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसवां में कला प्रदर्शनी एवं बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री एल.बी. द्विवेदी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया। संस्था के कार्यों का परिचय और परियोजना का उद्देश्य पश्चिम उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक श्री संजय सिंह ने विस्तार से बताया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री एल.बी. द्विवेदी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को रचनात्मक तरीके से पढ़ाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान बाल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में रूपा कौर, हीरा शर्मा, सुनीता, वंदना शर्मा, दामनी, कामनी, रूबिना, नाजिया, फिजा, अंशु, और फिरदौस ने विशेष योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सत्यपाल ने किया।