CHATI ANKH logo.cdr

ओल्ड बॉयज लॉज एएमयू मैं एक प्रेस कांफ्रेंस

WhatsApp Image 2023 11 28 at 9.17.55 PM (1)

जनाब आजम मीर खान साहब जनरल सेक्रेटरी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने बताया कि दिनाक 29 वा 30 नवंबर को डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप होने जा रही है जिस मैं करीब 300 स्टूडेंट भाग लेंगे।

जिस का आयोजन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन वा अलीगढ़ मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा किया जा रहा है । इरफान रहम अली ब्लैक बेल्ट कन्वेनर इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप ने बताया कि की दिनाक 28 नवंबर को चैंपियनशिप का उद्घाटन श्री कलैनिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़ करेंगे, जनाब रईस अहमद ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी और फरहत अली खान ओएसडी जामिया उर्दू गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहेंगे और जनाब सलामत उल्लाह प्रेसिडेंट एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन अध्यक्षता करेंगे।

दिनाक 30.11.2023 को क्लोजिंग सेरेमनी शाम 4 बजे होगी जिसके चीफ गेस्ट जनाब इंद्र विक्रम सिंह आईएएस जिला अधिकारी अलीगढ़ होंगे, जनाब अमित कुमार भट्ट पीसीएस एडीएम सिटी अलीगढ़ वा प्रोफेसर बी बी सिंह प्रोवोस्ट एनआरएससी हाल गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे अध्यस्ता डॉक्टर सय्यद अमजद रिजवी सिक्रेक्ट्री एएमयू गेम्स कमीटी अध्यस्ता करेंगे। सय्यद इसरार अहमद जनरल सेक्रेटरी अलीगढ़ मार्शल आर्ट अकादमी ने बताया कि सभी वेट कैटेगरी मैं गोल्ड सिल्वर और ब्राउंस मेडल और टीम ट्रॉफी विनर वा रनर खिलाड़ियों को दी जायेंगी, सभी जज, रेफरी आगरा वा लखीमपुर से आ रहे हैं।

आजम मीर खान
जनरल सेक्रेटरी
एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन

इरफान रहम अली
प्रेसिडेंट / कन्वेनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *