अलीगढ़ 23 जनवरी मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर. थाना जारचा, जिला गौतम बुद्ध नगर, ग्राम कलौंदा, मैं सगीर पुत्र वकील मेहरबान का ट्रैक्टर ट्राली लेकर हुआ फरार आरोपी मेहरबान से कह कर गया की वह मामा की ईट लेने भट्टे जा रहा है यह कहकर वह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया कुछ लोगों ने उसको फरार होते हुए दादरी की तरफ देखा सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह पेट्रोल पंप की तरफ गया है 2 दिन से उसका कोई सुराग नहीं लगा वह कहां और किस दिशा में गया है पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है