CHATI ANKH logo.cdr

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने शेरकोट थाने का निरीक्षण किया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

WhatsApp Image 2023 01 24 at 21.46.29

बिजनौर जिला प्रभारी खालिद खान की रिपोर्ट

शेरकोट। मंगलवार को थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व सिओ अफजलगढ़ सर्वम सिंह ने थाने का अदवार्षिक निरीक्षण किया तथा आवश्यक को दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान एसपी पूर्वी ने शस्त्रागार, अभिलेख के रख रखरखाव एवं मालखाने की व्यवस्था को देखा सफाई आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर सराहना भी की और प्रभारी निरीक्षक को और अधिक व्यवस्था में सुधार किए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए इस दौरान प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह , एसआई बबलू, एसआई मुन्ना लाल गौतम, एसआई भरत सिंह,एसआई सत्येंद्र, सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *