अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के गोविंदपुर फघोई मार्केट में बाइक की सर्विस कर रहे युवक को आधा दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने जान से मारने की धमकी दी।
युवक ने इस घटना की तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले दबंग युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक का आरोप है कि दबंग हाथ में तमंचा और डंडा लेकर आए थे और उसे धमकाया।
इस धमकी की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
दैनिक छठी आंख समाचार पत्र के लिए अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट।