यह जानकरी पी आर ओ दिलशाद खान ने दी।अलीगढ़ से बढ़ी तादाद में समर्थक परिजनों से मिलने एम्स पहुंचे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने फोन वार्ता कर पूर्व विधायक जी का हाल-चाल जाना। इस मौके पर जोएबउल्लाह खान, नदीमउल्लाह खान, शमीमउल्लाह खान, वसीमउल्लाह खान, इलियास चौधरी, रफीक खान, नदीम वासु,प्रधान ताहिर खान, अतीत अग्रवाल,दिलशाद खान पीआरओ, अमरदीप गुप्ता, जीशान खान, अरबाज खान, मुशर्रफ़ खान, आदि लोग मौजूद रहे।