CHATI ANKH logo.cdr

अलीगढ़ :। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने सऊदी सरकार के निर्देश पर भारत के आजमीन ए हज के लिए हज 2024 पर जाने के लिए निशुल्क

IMG 20231218 WA0021

ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए आखरी तारीख 20 दिसंबर, 2023 घोषित की है हज फॉर्म भरने के लिए उम्र की कोई कैद नहीं की है अलबत्ता फॉर्म भरने में श्रेणी के मुताबिक फॉर्म को रखा गया है इसलिए उम्र की पाबंदी को हटाते हुए गाइडलाइंस और सर्कुलर जारी कर रजिस्ट्रेशन को निशुल्क रखकर सहूलत दिगई है विना मेहरम के महिलाएं जिनकी आयु 45 वर्ष हो, को ऑनलाइन हज फॉर्म भरने की सहुलत हज कमिटी ऑफ इंडिया ने दी है आजमीन ए हज के पास ऑनलाइन हज फॉर्म का आवेदन करने पर

पासपोर्ट 31.01. 2025( on or before) तक वैलिड रीडेबल पासपोर्ट का होना अनिवार्य है आजमीन ए हज में हज आवेदन करने में बड़ा जोश देखा जा रहा है याद रहे ऑनलाइन हज आवेदन 4 दिसंबर 2023 से लेकर 20 दिसंबर 2023 तक करने का समय दिया गया है आजमीन ए हज हज फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए यह सुविधा हज कमिटी आफ इंडिया की वेबसाइट Haj Committee .gov.in पर या अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर “Haj Suvidha” पर ऑनलाइन फॉर्म निशुल्क भर सकते हैं आजमीन ए हज पांच का एक ग्रुप बना कर या एक या दो का भी ग्रुप बनाकर हज फॉर्म भर सकते हैं क्योंकि हज 2020 और 2021 में भारत के आजमीन ए हज को कोविड के कारण हज अदा करने की परमिशन नहीं मिली थी और अभी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने सऊदी सरकार के निर्देश पर कोविद 19 की दो डोज का सर्टिफिकेट सिलेक्शन होने पर ऑनलाइन हज फॉर्म की डाउनलोड कॉपी, दस्तखत और फोटो 3.5 x 3.5 cm चस्पा कर ( white background) ज़रूरी कागजात के साथ राज्य हज कमिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश को जमा करना होगा अब्दुल समद राष्ट्रीय सचिव खुद्दाम ए हज समिति व हज ट्रेनर, अलीगढ़, सिटी अलीगढ़ में हाजी मास्टर अब्दुल हफीज अंसारी, इंजीनियर मुसहिब अली( 7983027382) आजमीन ए हज की खिदमत से जुड़े ने यह भी बताया आजमीन ए हज अधिक जानकारी के लिए Haj Seva Samiti, Haj office, Khwaja Garden( PANWALI KOTHI) दोधपुर रोड, Aligarh और जमालपुर, अलीगढ़ में डॉक्टर अकील अहमद वारसी से राबता कायम कर हज 2024 के लिए दिशा निर्देश की पूरी जानकारी हासिल करसकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *