डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पनैठी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। सीएमओ से डिप्टी सीएम ने कुछ सबाल पूछे तो वह बता नहीं सके। उनके साथ मौजूद अन्य अधिकारियों ने जवाब देकर उपमुख्यमंत्री को संतुष्ट किया।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने 30 अक्तूबर को पनैठी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। जहां उपमुख्यमंत्री ने करीब आधा घंटे तक एक कक्ष में राज्यमंत्री संदीप सिंह, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, अपर निदेशक डाॅ. साधना राठौर, सांसद सतीश गौतम, कोल विधायक अनिल पाराशर और पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह की मौजूदगी में विभागीय समीक्षा की।
इसी दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के सवालों का सीएमओ जवाब देने में हिचकिचा गए। उनके साथ मौजूद अन्य अधिकारियों ने जवाब देकर उपमुख्यमंत्री को संतुष्ट किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, बृज प्रांत के उपाध्यक्ष ठा श्यौराज सिंह, गौरव शर्मा, देवराज सिंह, संजय राजा, रामसखी कठेरिया, अखंड प्रताप सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, जीशान मेव, अवधेश शर्मा, मोनू सिंह, वीरेंद्र सिंह, शीपू ठाकुर समेत पार्टी के आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।