CHATI ANKH logo.cdr

अलीगढ़ न्यूज़ दूध व्यापारी को घर बुलाकर दोस्तों ने गोली मारी, दो गिरफ्तार

WhatsApp Image 2023 01 17 at 15.49.50
अलीगढ़ न्यूज़ दूध व्यापारी को घर बुलाकर दोस्तों ने गोली मारी, दो गिरफ्तार

मडराक क्षेत्र के गांव सिखरना में सोमवार दोपहर दूध विक्रेता को उसके दोस्तों ने घर से ले जाकर गोली मार दी। इस दौरान एक गोली कनपटी से आरपार हो गई, जबकि दूसरी कनपटी में ही फंसी रह गई। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जबकि पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजदों को गिरफ्तार कर लिया है। तथ्यों व कारणों को लेकर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया विवाद मोबाइल से जुड़ा बताया जा रहा है।
गांव सिखरना का 20 वर्षीय राजुल पुत्र अरविंद तीन भाई बहनो में सबसे बड़ा है और दूध का व्यापार करता है। सोमवार दोपहर वह घर पर था, तभी दो दोस्त उसे बाइक पर बैठाकर बातचीत के बहाने ले गए। इसी दौरान गांव से बाहर शराब की दुकान के निकट तमंचे से एक-एक कर कनपटी पर सटाकर दो गोलियां मार दीं।
फायरिंग से आसपास अफरा-तफरी मच गई। घायल को वहीं छोड़कर हमलावर भाग गए। इस सूचना पर तत्काल इलाका पुलिस व परिजन पहुंच गए। घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया। इधर, इस मामले में पिता की ओर से गांव के ही अपराधी अंकित, विकास व उसके अज्ञात साथियों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *