CHATI ANKH logo.cdr

एएमयू प्रशासन ने छात्रों के आगे टेके घुटने,नए वीसी का जल्द चुनाव का नोटिस जारी,छात्रों ने बाटी मिठाई और पत्रकारों का एक्ट बचाने की लड़ाई में साथ देने के लिए मिठाई खिलाकर शुक्रिया अदा किया।

WhatsApp Image 2023 10 24 at 8.49.19 PM

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए नए कुलपति की चयन प्रक्रिया शुरू करने के उद्देश्य से करकरी परिषद् एवंम ऐ एम् यु कोर्ट की बैठक का आयोजन करने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय से सोमवार को नोटिस जारी किये गए कार्यकरि परिषद मै पांच नामों पर विचार होगा जिनको फिर ऐ एम् यु कोर्ट के ज़रिये से तीन नामों का चयन होगा तथा भारत के राष्ट्रपति के सामने रखा जायेग। तब तीन नामों मै से एक नाम पर राष्ट्रपति द्वारा मुहर लगा कर वी सी की नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न किया जायेग।

आपको बताते चले के छात्र बीते कई महीनों से सेव एक्ट सेव ऐ एम यु के नाम से एक तहरीक चला रहे थे जिसमे इनकी मांग थी की ऐ एम यु एक्ट १९२० का उल्लघन न करते हुए इंतेज़ामिया पूर्व कुलपति तारिक मंसूर के जाने के बाद रिक्त हुए पद को वैध प्रक्रिया के ज़रिये पूरा किया जाय।

जिसको लेकर के छात्र धरना भी दिए हुए थे तथा छात्रसंघ की भी मांग कर रहे थे छात्र , टीचर्स ओर ओल्ड बॉयज के प्रेशर मै इंतेज़ामिया को ये नोटिस निकलना पड़ा जिसे छात्रों ने अपनी जीत मन है ओर इसी सिलसिले मै अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने स्ट्रेची हाल के सामने अपनी एक बड़ी मांग पूरा होने को लेकर खुशी का इज़हार किय। छात्र बड़ी तादाद मै स्ट्रेची के सामने इखट्टा हुए ओर मिठाई भी तक़सीम की तथा छात्रों ने “सय्यद तेरे खुआवों को मंज़िल तक पहुचायेंगे” के नारे भी लगाए। इस जश्न को लेकर छात्र नेता इमरान का कहना है की मुझे उम्मीद है की नए कुलपति व्यक्तिगत लाभ को दरकिनार करते हुए अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के तहफ़ूज़ के लिए काम करेंगे ओर ये ज़िम्मेदारी ई सी एवंम ऐ एम यु कोर्ट मै बैठे हुए लोगों की है की ऐसे वी सी का चयन करे जो यूनिवर्सिटी की बेहतरी के लिए खुद को आगे रख।

वी सी के पीनल के अलावा छात्रों द्वारा छात्र संघ चुनाव की मांग भी हो रही है जिसको लेकर बाब इ सय्यद पर धरना लगा हुआ है। छात्र नेता गयस ने कहा हमरी मेहनत जो इस इदारे को बचाने की थी रंग लायी है ओर इसी सिलसिले मै हमने मिठाई तक़सीम की है ओर खुशी का इज़हार किया है। हमें उम्मीद है की नए वी सी छात्रों हितों का काम करेंगे तथा यूनिवर्सिटी को दुनिया के सामने नए मुक़ाम पर पहुचायेंगे। छात्र नेता आमिर मिंटो ने कहा के अगर ई सी ओर कोर्ट मै मौजूद लोग सही वी सी का इंतेखाब नहीं करते है तो हम उनके गिरेबानो को पकड़ने से भी गुरेज़ नहीं करेंगे ओर उनके खिलाफ आंदोलन छेड देंग।

लेकिन हमें ये भी उम्मीद है के ये लोग अपने जाती मुफाद को पीछे छोड़ कर नए वी सी का इंतेखाब करेंगे हम इन पर पैनी निगाहें जमाये हुए है।

ख़ुशी का इज़हार करने के लिए वहां ज़ैद शैख़ ,फहद , अरशद , उवैस , अरीब , फरीद , मुफीद , सलमान गौरी, यासिर , सोहैल , रिहान , शरीके , हमजा , ग़ुलाम , रियाज़ , शकील ओर शादीन आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *