CHATI ANKH logo.cdr

AMU: कोर्ट बैठक 6 नवंबर को, एएमयू कुलपति पैनल के पांच में से तीन नाम चुनेंगे 89 सदस्य, 104 पद चल रहे रिक्त

एएमयू कुलपति पैनल में शामिल उम्मीदवार और उनके समर्थक अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए कोर्ट सदस्यों से मुलाकात कर रहे हैं। रात में अपने शुभचिंतकों से फीडबैक ले रहे हैं। देश-दुनिया में बैठे अलीग बिरादारी से कोर्ट सदस्यों से सिफारिश भी करवा रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 7.00.29 PM

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) कुलपति पैनल में प्रो. एमयू रब्बानी, प्रो. नईमा खातून, प्रो. फैजान मुस्तफा, प्रो. कयूम हसन, प्रो. फुरकान कमर शामिल हैं, जिन्हें कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने चुना है। अब 6 नवंबर को होने वाली कोर्ट बैठक में 89 सदस्य कुलपति पैनल में शामिल पांच में से तीन नाम चुनेंगे। 104 कोर्ट सदस्य के पद रिक्त हैं।

कुलपति पैनल में शामिल उम्मीदवार और उनके समर्थक अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए कोर्ट सदस्यों से मुलाकात कर रहे हैं। रात में अपने शुभचिंतकों से फीडबैक ले रहे हैं। देश-दुनिया में बैठे अलीग बिरादारी से कोर्ट सदस्यों से सिफारिश भी करवा रहे हैं।

कोर्ट सदस्य पद रिक्त
चांसलर-1
प्रो वाइस चासंलर- 1
मानद कोषाध्यक्ष- 1
समन्वयक -1
प्रोफेसर- 2
एसोसिएट प्रोफसर- 3
असिस्टेंट प्रोफेसर- 5
गैर शिक्षण कर्मी- 5
पूर्व छात्र- 25
इंडस्ट्री व वाणिज्य- 10
मुस्लिम सांस्कृतिक व अधिगम- 15
मुस्लिम कॉलेज ओरिएंटल अधिगम- 6
वक्फ बोर्ड- 4
उर्दू भाषा व साहित्य -2
मुस्लिम शिक्षा व सांस्कृतिक सोसाइटी- 5
छात्र संघ -4
संकाय से विद्यार्थी- 11
चांसलर नॉमिनी- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *