CHATI ANKH logo.cdr

AMU: नए कुलपति के नाम पर मुहर लगने का इंतजार, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आ सकती है खबर

images

एएमयू के नए कुलपति के नाम पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मुहर लग सकती है। छह नवंबर को एएमयू कोर्ट सदस्यों ने कुलपति पैनल में शामिल पांच में से तीन लोगों को चुना था। कुलपति पद के उम्मीदवार प्रो. एमयू रब्बानी को सर्वाधिक 61 मत मिले थे, जबकि प्रो. फैजान मुस्तफा को 53 और प्रो. नईमा खातून को 50 मत मिले थे।छह नवंबर को एएमयू कोर्ट सदस्यों ने कुलपति पैनल में शामिल पांच में से तीन लोगों को चुना था। कुलपति पद के उम्मीदवार प्रो. एमयू रब्बानी को सर्वाधिक 61 मत मिले थे, जबकि प्रो. फैजान मुस्तफा को 53 और प्रो. नईमा खातून को 50 मत मिले थे। अगले दिन एएमयू कोर्ट की कार्यवाही दिल्ली भेज दी गई थी, लेकिन अभी तक दिल्ली से नए कुलपति की खबर नहीं आई है। कुलपति पद के दावेदारों की पत्रावली पहले शिक्षा मंत्रालय, फिर विधि मंत्रालय के बाद राष्ट्रपति के पास जाएगी। यहीं पर नए कुलपति के नाम पर मुहर लगेगी।

हिंदी दैनिक छठी आंख समाचार से अलीगढ़ मंडल ब्यूरो सुबूही गफूर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *