अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र के होनहार युवा नरेंद्र चौधरी को भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त किए जाने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज चौहान ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव महका निवासी स्वर्गीय सूबेदार जसराज सिंह जस्सा पहलवान के पुत्र नरेंद्र चौधरी ने 1994 में सेना में भर्ती होकर मां भारती की सेवा करने का संकल्प लिया था।
नरेंद्र चौधरी ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने कर्तव्य की निष्ठा के साथ 30 वर्षों की सेवा पूरी की। इस अद्वितीय सेवा के लिए उन्हें कैप्टन रैंक से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में श्री चौधरी चीन की सीमा पर तैनात हैं।
इस उपलब्धि पर के एम बी इंटर कॉलेज अतरौली के पूर्व छात्र, प्रधानाचार्य मेजर पी के श्रोती, प्रवक्ता संदीप रोहिला, प्रमोद शर्मा, राहुल शर्मा, संदीप शर्मा, चंदन शर्मा, गौरव शर्मा, कोच रिजवान खान, एडवोकेट राकेश गौतम, एडवोकेट शराफत अली, मोहसिन खान, वरुण चौधरी, दीपू सक्सेना, और रामवीर सिंह ने नरेंद्र चौधरी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
दैनिक छठी आंख समाचार पत्र के लिए अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट।