इस्लामाबाद (डेली पाकिस्तान ऑनलाइन) इस्लामाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने असद उमर की उपस्थिति से छूट की अर्जी आपत्ति के साथ लौटा दी और जमानत अर्जी पर सुनवाई स्थगित कर दी।
निजी टीवी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, असद उमर के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय इस्लामाबाद में पुलिस स्टेशन सचिवालय में दायर मामले में गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई.
ड्यूटी जज मोहम्मद सोहेल ने वकील सफाई अमीना अली से पूछा कि असद उमर कहां है? वकील सफाई ने कहा कि असद उमर बीमार हैं और कोर्ट में पेश नहीं हो सकते. जज ने कहा कि अगर असद उमर बीमार हैं तो बीमारी का सबूत होना चाहिए, क्या असद उमर को अटैच करना चाहिए छूट आवेदन के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र, अदालत ने छूट आपत्ति के साथ असद उमर के आवेदन को वापस कर दिया और सुनवाई स्थगित कर दी।