CHATI ANKH logo.cdr

Bank Strike: इस महीने लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, मांगों को लेकर हड़ताल पर बैंक यूनियंस; नोट कर लें तारीख

Untitled 36 2
Bank Strike: बैंक कर्मचारी संगठनों का संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने कई मांगों को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल (Bank Hartal) का ऐलान किया है.

Bank Strike: बैंक कर्मचारी संगठनों का संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने कई मांगों को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल (Bank Hartal) का ऐलान किया है. मंच ने शुक्रवार को बयान में कहा कि मुंबई में हुई बैठक के दौरान भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association) की ओर से मांगों पर कोई जवाब नहीं मिलने के कारण हमने 30 और 31 जनवरी को हड़ताल करने का फैसला किया है. बयान में कहा गया है कि श्रमिक संगठन बैंकों में कामकाज 5 दिन करने, पेंशन को अपडेट करने और सभी संवर्गों में नियुक्ति समेत अन्य मांग कर रहे हैं.

क्या है मांग

बता दें कि बीते कई दिनों से ट्रेड यूनियन पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन को अद्यतन करने और सभी संवर्गों में लोगों की भर्ती सहित अन्य मुद्दों की मांग कर रहे हैं. दो दिन की बैंक हड़ताल के चलते देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है. बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे हड़ताल को ध्यान में रखकर ही बैंक के कामकाज की अपनी योजना बनाएं.

लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

मालूम हो कि 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे और 29 जनवरी को रविवार होने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में 30 और 31 जनवरी को बैंक यूनियन हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं, जिससे ग्राहकों को लगातार 4 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *