CHATI ANKH logo.cdr

राखी सावंत के साथ हुई अपनी शादी पर बॉयफ्रेंड आदिल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने कभी नहीं कहा कि…

अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी कर ली है. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर आदिल से कोर्ट मैरिज करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं. हालांकि इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि आदिल राखी सावंत के साथ हुई शादी को मान नहीं रहे हैं.

g103kjng rakhi sawant 625x300 12
राखी सावंत के साथ हुई अपनी शादी पर बॉयफ्रेंड आदिल ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: 

अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी कर ली है. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर आदिल से कोर्ट मैरिज करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं. हालांकि इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि आदिल राखी सावंत के साथ हुई शादी को मान नहीं रहे हैं. खुद राखी सावंत ने पैपराजी के सामने कबूल किया था कि आदिल उनकी शादी को मान नहीं रहे हैं, लेकिन अब अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने अपनी शादी को स्वीकार कर लिया है. खुद आदिल ने सोशल मीडिया पर राखी सावंत के साथ अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

आदिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत के साथ शादी की तस्वीर को शेयर किया है. तस्वीर में राखी साड़ी में दिखाई दे रही हैं. जबकि आदिल ने ब्लैक शर्ट और जींस पहनी हुई है. दोनों ने गले में वरमाला डाली हुई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदिल ने शादी की घोषणा के साथ यह भी बताया है कि इतने दिनों से राखी सावंत के साथ अपनी शादी को लेकर चुप क्यों थे.

आदिल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘तो अंत में एक घोषणा है, राखी मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है. बस कुछ चीजें संभालनी थी इसलिए चुप रहना पड़ा, हमें राखी (पप्पुड़ी) वैवाहिक जीवन मुबारक हो.’ सोशल मीडिया पर आदिल का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. राखी सावंत के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि राखी सावंत और आदिल लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *