CHATI ANKH logo.cdr

शादी में सब्जी को लेकर हलवाई और बरातियों में हुआ झगड़ा नाराज युवक ने की फायरिंग एक युवक हुआ घायल

WhatsApp Image 2023 01 20 at 17.47.38 2

उत्तर प्रदेश: शादी समारोह में जश्न और खुशियों के बीच हुआ एक छोटा सा विवाद किसी की जान ले सकता है. इसी बात को साबित करने के लिेए ताजा मामला अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके से सामने आया है.
शादी समारोह के दौरान कार्यक्रम में आए कुछ युवकों का सब्जी को लेकर हलवाई से बहस हो गई. जिसके बाद युवकों ने हलवाई के पक्ष में आए स्थानीय युवकों के साथ मारपीट की.

शादी में सब्जी को लेकर युवकों की हलवाई और उसके साथ आए स्थानीय युवकों के साथ बहस हो गई. छोटी सी बात पर बड़ा विवाद कर काफी बवाल हो गया और घटना के दौरान आरोपी युवकों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में अपने दोस्त की बहन की शादी समारोह में शामिल होने आया पवन नाम का युवक घायल हो गया है. शादी में आए बाकी लोगों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

नाराज युवकों ने शादी में की फायरिंग

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में मलखान सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां से घायल को जेल मेडिकल कॉलेज रेफर के लिए दिया गया. घायल युवक पवन व उसके बड़े भाई करण ने बताया है कि उसका ब्रास का काम है. यहां हामरे इलाके में ही सोनू नाम का युवक यहां मजदूरी का काम करता है. जिसकी बहन की शादी समारोह का कार्यक्रम था.

हलवाई और बारातियों के बीच हुआ झगड़ा

पीड़ित के भाई ने आगे बताया कि करण और उनके भाई पवन अपने परिवार के साथ उस शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां सब्जी को लेकर कुछ नामजद युवकों की हलवाई से कहा-सुनी हो गई. दूसरी ओर मामले में जब करण और पवन ने बीच-बचाव किया तो उक्त आरोपी युवकों ने हंगामा किया और फायरिंग शुरू कर दी. आरोप है कि पवन को गोली मारी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल आरोपी पक्ष फरार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *