अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के पनेठी में एक दलित टेम्पो चालक को दवंगों ने बंधक बनाकर पीटा। आरोप है कि बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद के बाद दवंगों ने टेम्पो चालक को एक फार्म हाउस में बंधक बना लिया। ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को बंधक से मुक्त कराया गया। पीड़ित ने थाना अकराबाद पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, जबकि दवंग टेम्पो चालक के परिजनों पर फैसले का दबाव बना रहे हैं।
दैनिक छठी आंख समाचार पत्र के लिए अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट।