धनंजय सिंह ने भाजपा के समर्थन में कहा, ‘चुनाव हराने वालों की हो जाती थी हत्या’

30 05 2024 dhananjay singh 1 23728186 85439229

दैनिक छटी आंख | संवाददाता

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बलिया लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में मतदाताओं से संपर्क और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने अकटहिया में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में यहां जमकर खून खराबा हुआ और गोलियां चलीं।

धनंजय सिंह ने बताया कि 2004 के चुनाव में कई लोग घायल हुए और कई लोगों की जान गई। लेकिन जनता की मेहनत और संघर्ष का परिणाम यह रहा कि 2014 में भाजपा का सांसद चुना गया और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने धीरे-धीरे अत्याचार और दुराचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए इन्हें समाप्त किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को समाज के हित में अपने संघर्ष को बनाए रखने की अपील की। सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना, जीतना और हारना एक प्रक्रिया है, लेकिन किसी की हत्या कर देना सिर्फ इसलिए कि वह चुनाव जीत गया, यह लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी चुनाव लड़ते हैं, जीतते हैं, हारते हैं, लेकिन एक दूसरे से मिलकर बधाई भी देते हैं। यही एक स्वस्थ लोकतंत्र की परिकल्पना है।

धनंजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरे मनोयोग से चुनाव में जुट जाएं और भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को भारी अंतर से जीत दिलाकर संसद में भेजें, ताकि इस इलाके का विकास हो सके और माफियाओं का समूल नाश हो।

इस अवसर पर पीयूष राय, दीपू गुप्ता, ओपी गिरि, चंदन राय, अनूप शर्मा, सत्येंद्र राम, शिवशंकर बिंद, सुरजीत पांडेय और अमित चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *