24 जनवरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो सुबूही गफूर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसी बीच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ के हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित एक 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट भरभरा कर गिरा गया.सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची है. अब तक सात घायलों को निकाला गया है. यूपी डीजीपी डीएस चौहान ने बताया किअब तक 5 लोगों को बचाया गया है. वे सदमे में थे और अस्पताल भेजा गया. स्थिति एक प्राकृतिक आपदा की ओर इशारा करती है. इमारत गिरी तब 8 परिवार अंदर थे. हमारे अनुमान के मुताबिक 30-35 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सीएम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैदर अब्बास का परिवार भी इसी बिल्डिंग में है. अभी कांग्रेसी नेता अमीर हैदर मलबे में फंसे हुए हैं. उन्होंने अपने बेटे को फोन कर मदद मांगी है. वहीं, राहत बचाव टीम ने एक महिला को बाहर निकाला है. गंभीर हालत में महिला और सपा प्रवक्ता हैदर अब्बास के भतीजे को सकुशल बाहर निकाला गया है. सेवानिवृत्त आईएएस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी मौके पर पहुंचे हैं. सूचना के मुताबिक, मौके पर अतिरिक्त 8 जेसीबी पहुंची हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गया है. पुलिस जवान और दमकल कर्मी भी मौके पर हैं. अब तक तीन शव मिले हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से जब पूछा गया कि क्या यह हादसा दिन में भूकंप के कारण हुआ है, तो उन्होंने कहा, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
सीएम योगी ने अस्पतालों को किया अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरानी बिल्डिंग गिरने का संज्ञान लिया है. सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.