अलीगढ़ 23 जनवरी मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर . ग्राम मुरादपुर डिबाई के पास आज के आई हॉस्पिटल एवं अनायरा पलैक्सिस चैरिटेबल सोसायटी द्वारा फ्री कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा मुफ्त परामर्श तथा मुफ्त दवाइयां वितरित की गई और मुफ्त जांच भी कराई गई !
कैंप में डॉक्टर अब्दुल्ला अहमद एमबीबीएस एमडी, डॉक्टर बुशरा एमबीबीएस, मिथुन कुमार आरएमओ, डॉ अवधेश कुमार सिंह आरएमओ, सचिन कुमार पैथोलॉजी टेक्निशियन, अरमान अली खान मुंशी ,शन्नो कुमारी, सचिन कुमार, पैथोलॉजी टेक्नीशियन अरमान अली खान अनमोल, हिना, शारिक, जुल्फिकार ,दिलशाद, धर्मेंद्र ,प्रजापति आदि मौजूद रहे और सभी ने मरीजों की सेवा की इस कैंप में लगभग ढाई सौ मरीज देखे गए!