CHATI ANKH logo.cdr

Garh Kundar Fort: एक बार जरूर घूमिये ये रहस्यमय किला, पूरी बारात यहां हो गई थी गायब

Garh Kundar fort Madhya Pradesh: क्या आपने एक ऐसे रहस्यमय किले के बारे में सुना है जहां किसी जमाने में पूरी की पूरी बारात गायब हो गई थी. यह किला उत्तर प्रदेश के झांसी से करीब  70 किमी दूर है.  किले का निर्माण 11 वीं सदी में हुआ था. इस किले का नाम गढ़कुंडार किला  है जो कि मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में है. यह रहस्यमय किला सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है. किला इस तरह बनाया गया कि यह 4-5 किलोमीटर दूर से तो दिखता है, लेकिन नजदीक आते-आते किला दिखना बंद हो जाता है. माना जाता है कि इसके भूतल में कई रहस्य अभी भी मौजूद हैं. इसके दो मंजिला भूतल को बंद कर दिया गया है. कहा जाता है कि किले में इतना सोना चांदी है कि भारत जैसा देश भी अमीर हो जाए.

यहां की राजकुमारी इतनी खूबसूरत थी कि मोहम्मद बिन तुगलक ने उससे शादी करने की ठान हमला कर दिया था. राजकुमारी ने बचने के लिए कई महिलाओं के साथ ही आग के कुएं में कूद जौहर कर लिया था. यह भी कहा जाता है कि किले के भूतल में इतना खजाना मौजूद है कि अगर मिल जाए तो पूरा देश अमीर हो सकता है. 11वीं सदी में बना यह किला 5 मंजिल का है. 3 मंजिल तो ऊपर है, जबकि 2 मंजिल जमीन के अंदर. किला एक ऊंची पहाड़ी पर एक हेक्टेयर से अधिक वर्गाकार भूमि पर बना हुआ है.

ऐसा कहा जाता है कि काफी वक्त पहले यहां पास ही गांव में एक बारात आई थी. बरात यहां किले में घूमने आई. घूमते-घूमते बरात के लोग इसके दो मंजिला नीचे भूतल में चले गए. नीचे जाने पर भूतल में ही बरात गायब हो गयी. इसके बाद 50-60 लोगों का पता नहीं चल सका. इस घटना के बाद किले के नीचे जाने वाले दरवाजों को बंद कर दिया गया है. यहां के राजा मान की बेटी केसर बहुत खूबसूरती थी. मुगल बादशाह मोहम्मद बिन तुगलक ने ये सुन केसर दे के लिए रिश्ता भेजा, लेकिन राजा मान सिंह ने इसे मानने से इंकार कर दिया. इससे गुस्साए तुगलक ने गढ़कुंडार के किले पर आक्रामण कर दिया. तुगलक से बचने के लिए रानी केसर दे ने किले एक कुएं में आग जलवाकर उसमे कूद जौहर कर लिया था. रानी के साथ करीब 100 महिलाओं ने जान दी थी. अगर आपने अभी तक यह किला नहीं देखा तो इस बार यहां का टूर बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *