CHATI ANKH logo.cdr

हनीमून से पहले उमरा करने जा रही हूं: राखी सावंत ने किया खुलासा

pic 7ffea 1616832020 1.jpg. 2 1
हनीमून से पहले उमरा करने जा रही हूं: राखी सावंत ने किया खुलासा

19 जनवरी, 2023) इंडियन डांसर और एक्ट्रेस राखी सावंत ने कहा है कि वह हनीमून से पहले अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ उमरा करेंगी।एक भारतीय पत्रकार से बातचीत के दौरान राखी सावंत ने यह बात कही। जिसका वीडियो भारतीय मीडिया के इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है।

आदिल खान ने बताया कि हम हनीमून को लेकर कुछ प्लान कर रहे हैं लेकिन राखी ने स्पष्ट किया कि आदिल मुझे अभी तक कहीं नहीं ले गया है लेकिन हम पहले उमराह के लिए जाएंगे।

राखी ने कहा कि उमरा बहुत जरूरी है क्योंकि एक बार वहां रिश्ता परिपक्व हो गया तो कायनात उसे नहीं तोड़ सकती, क्योंकि जिसे अल्लाह ने जोड़ा है, उसे कोई इंसान नहीं तोड़ पाएगा. वहीं राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां से मिलने हॉस्पिटल जाने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी के अबाया हैरान कर देने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *