CHATI ANKH logo.cdr

उत्तर प्रदेश दिवस का डीएस काॅलेज में भव्य आयोजन सम्पन्न
समारोह में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शासकीय योजनाओं सहित उत्तर प्रदेश की गौरव गाथा का किया बखान
नया उत्तर प्रदेश सुशासन और सुरक्षा का केंद्र बनने के साथ ही आत्मनिर्भरता, नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं विकास के पथ पर अग्रसर

WhatsApp Image 2023 01 24 at 21.21.30

अलीगढ़ 23 जनवरी 2023 चीफ रिपोर्टर इमरान खान

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम धर्म समाज महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मंच के माध्यम से विभागीय उपलब्धियों, योजनाओं को जन सामान्य से अवगत कराया गया। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश सुशासन और सुरक्षा का केंद्र बनने के साथ ही आत्म निर्भरता, नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।


मा0 एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में विकासोन्मुखी योजनाओं के संचालन के साथ ही मिशन रोजगार के तहत बड़े पैमाने पर स्वरोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार एवं नौकरियां प्रदान की जा रही हैं।


मा0 कोल विधायक श्री अनिल पाराशर ने कहा कि प्रदेश ने इतिहास, अध्यात्म, संस्कृति, साहित्य, कला, पर्यटन सभी क्षेत्रों में चमत्कारिक ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए देश ही नहीं अपितु विश्व पटल पर अपने को साबित कर दिखाया है।
मा0 शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने सभी को यूपी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में एवं मा. मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में मिसाल कायम करते हुए विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।


मा0 दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने जनसामान्य की खुशहाली व उन्नति की कामना करते हुए कहा कि लाभार्थी परियोजनाओं को धरातल पर ले जाकर पात्र एवं जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।


जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक विरासतों, आध्यात्म व असीम संभावनाओं वाला प्रदेश बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था, सुदृढ़ कानून व्यवस्था प्रदेश के विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उत्तर प्रदेश का निवासी होने पर गर्व होना चाहिए। यह वह धरती है, जहां भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। हिमाचल पर्वत से उतरकर काशी में भगवान भोलेनाथ विराजमान हुए। धर्म रक्षा के लिए योद्धाओं ने महाभारत किया और उसी युद्ध क्षेत्र में दुनिया को भगवद्गीता प्राप्त हुई। नाना साहब, रानी लक्ष्मीबाई, तात्यां टोपे, मंगल पांडे, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां, महाराणा प्रताप और न जाने कितने महापुरुषों और आजादी के दीवानों ने उत्तर प्रदेश की धरती को अपने लहू से सींचा है।

अपने उद्बोधन में अलीगढ़ की महिला स्वतंत्र संग्राम सेनानी कस्तूरी देवी के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के ऊपर कोर्ट पर 53 आजादी के दीवानों को फांसी दी गई।

मा. मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश का कोई सानी नहीं है। अकेले अलीगढ़ को ही 13500 करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था, सुशासन एवं सुरक्षा और विकास की असीम संभावनाओं के चलते निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आतुर हैं। शिक्षा के क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं चिकित्सा क्षेत्र में प्रथम चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू का जिक्र करते हुए कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का ऑक्सफोर्ड कहा जाता है। डीएम श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि दरअसल हम अपने पर गर्व करना भूल गए हैं। अपने श्रेष्ठता के बोध को भुला बैठे हैं। उसको पाने, मानने और जानने के लिए इस तरह के आयोजन का होना अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *