CHATI ANKH logo.cdr

“द एलिग्स फाउंडेशन” और “दैनिक छठी आंख समाचार पत्र” के अलीगढ़ सिटी कार्यालय का भव्य उद्घाटन

WhatsApp Image 2024 11 17 at 9.15.17 PM (1)

अलीगढ़ शहर में शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी “द एलिग्स फाउंडेशन” और प्रतिष्ठित “दैनिक छठी आंख समाचार पत्र” के संयुक्त कार्यालय का उद्घाटन एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ। उद्घाटन का कार्य प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता श्री इरफान रहम अली और मुफ्ती जाहिद अली खान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, पत्रकार, कवि और उद्यमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान “द एलिग्स फाउंडेशन” के प्रबंध सचिव डॉ. मोहम्मद वसी बेग “बिलाल” अलीग ने फाउंडेशन के उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा,

WhatsApp Image 2024 11 17 at 9.15.17 PM (2)

“हमारा फाउंडेशन एआईसीपर्ट के माध्यम से शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियां संचालित कर रहा है। हम सीएमपी के तहत विभिन्न पेशेवरों के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को एक बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित करना है।”

WhatsApp Image 2024 11 19 at 3.58.02 PM

फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री रेयाज़ अहमद ने बताया,

“हमारा ट्रस्ट विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों से जुड़कर समाज में समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।”

WhatsApp Image 2024 11 17 at 9.15.17 PM (3)

चेयरपर्सन सुश्री असमा परवीन ने फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा,

“हम बीते चार वर्षों से अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं और अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। हमारा उद्देश्य चुपचाप लेकिन प्रभावी रूप से समाज की सेवा करना है।”

WhatsApp Image 2024 11 21 at 12.47.54 PM

इस दौरान “दैनिक छठी आंख समाचार पत्र” के मुख्य प्रधान संपादक वाई. के. चौधरी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा,

“हमारी पत्रकारिता का उद्देश्य हमेशा गरीबों और मजलूमों की आवाज बनना रहा है। हमें गर्व है कि हम निडर होकर निष्पक्षता से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। इस नए कार्यालय का उद्घाटन हमारी टीम के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।”

WhatsApp Image 2024 11 21 at 12.47.55 PM

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति

उद्घाटन समारोह में दैनिक छठी आंख समाचार पत्र की प्रमुख टीम के सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें एडवाइजर रफत बशीर, लीगल एडवाइजर अब्दुल गफूर, मंडल ब्यूरो प्रमुख सुबूही गफूर, कोऑर्डिनेटर नसरीन जहां, चीफ रिपोर्टर चौधरी एम.आई. खान, पत्रकार नजमुल इस्लाम, शाकिर अली, क्राइम रिपोर्टर इमरान खान, जिला ब्यूरो चीफ अनीस अहमद, और इंजीनियर अक़ील अहमद के नाम प्रमुख हैं।

 

WhatsApp Image 2024 11 17 at 9.15.17 PM (4)

इस मौके पर चौधरी पुष्पेंद्र साहब, हैदर खान, परवेज वारसी और अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रार्थना और आशीर्वाद के साथ हुआ।

WhatsApp Image 2024 11 21 at 7.33.03 PM

“द एलिग्स फाउंडेशन” और “दैनिक छठी आंख” का योगदान

“द एलिग्स फाउंडेशन” एक 12ए, 80जी और नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रस्ट है, जो शिक्षा, सामाजिक सेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है। वहीं, “दैनिक छठी आंख समाचार पत्र” एक निष्पक्ष और निर्भीक समाचार माध्यम के रूप में जनता की आवाज बना हुआ है।

WhatsApp Image 2024 11 21 at 7.33.02 PM

यह उद्घाटन समारोह दोनों संस्थानों के लिए नए आयामों की शुरुआत का प्रतीक है, जहां शिक्षा, सामाजिक उत्थान और पत्रकारिता के लिए समर्पित भावनाएं साझा की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *