, अलीगढ़ स्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह साहब को दिल्ली के आई सी यू से सीटी स्कैन के लिए लेकर गए। उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सा सुधार होने के साथ ही, अलीगढ़ से बढ़ी तादाद में समर्थक परिजनों ने उन्हें एम्स में मिलने के लिए पहुंचे । इस मौके पर जोहेबउल्लाह खान, इलियास चौधरी, पीआरओ दिलशाद खान, ठा. विक्रम सिंह, मिस्टर खान, संगीता चौधरी, जीशान खान जैसे लोग मौजूद रहे।