Chati ankh.cdr

अमन और भाईचारे के रंग में रंगी होली: वाई के चौधरी

WhatsApp Image 2025 03 13 at 1.41.29 PM
अल्पसंख्यक एवं बहुजन कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई के चौधरी ने होली के पावन अवसर पर पूरे देशवासियों को दिली मुबारकबाद पेश की है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सिर्फ रंगों का ही नहीं, बल्कि आपसी मोहब्बत, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इस मौके पर उन्होंने देश में अमन-चैन और आपसी भाईचारे को कायम रखने की अपील की।

वाई के चौधरी ने कहा कि हमारा प्यारा भारत देश गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनोखी मिसाल है, जहां हर धर्म, जाति और समुदाय के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस देश में हर नागरिक को अपनी खुशियों और पर्वों को मनाने की आज़ादी है। लेकिन आज के दौर में कुछ असामाजिक तत्व भाईचारे की इस परंपरा को खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश का माहौल बिगाड़ने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। नफरत फैलाने वाले लोग हमारी एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन हमें ऐसी ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा। वाई के चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह या भड़काऊ बातों पर यकीन न करें और मिलजुल कर हर त्योहार को मनाएं।

संगठन की तरफ से वाई के चौधरी ने कहा कि होली का त्योहार हमें आपसी रंजिशें भूलकर मोहब्बत और यकजहती का पैगाम देता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार की होली नफरत के रंगों को धोकर मोहब्बत और भाईचारे का रंग बिखेरेगी।

अंत में उन्होंने एक बार फिर पूरे देशवासियों को होली की दिली मुबारकबाद देते हुए दुआ की कि रंगों का यह त्योहार हर घर में खुशियों और सुख-शांति का पैगाम लेकर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *