एम. क्यू. मलिक विशेष संवाददाता
शेरकोट बिजनौर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व ज़िला सचिव मो सज्जाद सिद्दीकी ने सातवें चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद एक मीटिंग का आयोजन किया
जिसमें इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ व युवा नेता एवं दर्जनों कार्य करता ने एकत्रित होकर चुनाव के समीकरण पर गुणा भाग की जिसमें सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का यह कहना है इंडिया गठबंधन 325 प्लस सीट लाकर सरकार बनाने जा रहा है।
सज्जाद सिद्दीकी ने अपनी बात रखते हुए कहा इंडिया की सरकार बंती देख बीजेपी में एक अजीब तरह की बोकलाहट साफ नजर आ रही है जानकारी के अनुसार सज्जाद ने कहा इस बार देश की नाकारा बीजेपी पार्टी 180 सीटों से ऊपर नहीं जा पाएगी और बीजेपी को करारी हार का सामना कर घर वापसी करनी पड़ेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सज्जाद ने कहा बीजेपी चुनाव में जितना माहौल खराब कर सकती थी करने का पूरा प्रयास किया हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान जैसे तमाम बेकार मुद्दों पर बीजेपी ने अपना चुनावी भाषण किया
लेकिन इस सब के बावजूद जनता में बीजेपी को नकार दिया और इंडिया गठबंधन पर अपना विश्वास जाताया है राहुल गांधी जी की मेहनत को देख भारत जोड़ो यात्रा को देखकर देश की जनता ने इंडिया गठबंधन पर राहुल गांधी जी पर अपना विश्वास जताया है।
सैफ मंसूरी ने अपनी बात रखते हुए कहा देश की जनता मोदी और उनकी बीजेपी पार्टी से और उनके खोखले वादों से परेशान होकर उन को उखाड़ फेंकने का काम करने जा रही है यह देश ने तेकर दिया है तानाशाह लोगों को उखाड़ फेंकना है सैफ ने कहा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद यह देश खुशहाली की राह पर आएगा बिना किसी भेदभाव के हर जाति वर्ग धर्म के लोगों का सम्मान होगा
सभी का विकास होगा। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष अरमान सैफी ने अपनी बात रखते हुए कहा देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने से खुशहाली आएगी और देश वापस तरक्की की राह पर आ जाएगा। मीटिंग की अध्यक्षता की जमाल खान साहब ने मीटिंग का संचालन किया
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अरमान सैफी ने प्रोग्राम के मुख्य अतिथि रहे बिजनौर से तशरीफ़ लाएं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ज़िला सचिव अब्दुल समद आजाद मीटिंग में मौजूद रहे हुसैन अहमद अंसारी अनीश विशाल चौधरी फ़हीम अहमद पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर आदित्य सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।