अलीगढ़ मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर
अलीगस आत्मनिर्भर वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से स्कूल के गरीब बच्चों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
अलीगस आत्मनिर्भर वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से आज गरीब बच्चों के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अलीगस आत्मनिर्भर वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना सन 2000 में रजिस्टर कराई गई मगर इस संस्था में काम पिछले 20 सालों से लगातार चल रहा है इस संस्था की फाउंडर डायरेक्टर मिसेज तलत जावेद माइंड कोच एजुकेटर और सोशल चेंज मेकर है
आज ए ए डब्ल्यू एफ एनजीओ की तरफ से 76 वे स्वतंत्रता दिवस की समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनाब यूनुस खान जनाब रियाज खान रहे.
क्लस्टर 2 ए एडब्ल्यूएफ एकेडमी के बच्चों ने देशभक्ति के ऊपर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए और वहां मौजूद एडवोकेट सिमरन, एडवोकेट जुबेर साहब, हार्डवेयर कंपनी मैनेजर जुबेर मोहम्मद मुस्तकीम, तथा बच्चों के माता-पिता भी मौजूद थे एडब्ल्यूएफ एकेडमी का मिशन बच्चों को शिक्षा देना उनकी मानसिक विकास को बढ़ाना तथा महिला शक्ति विकास का प्रोत्साहन करना है.