India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 317 रनों से हराकर वनडे इतिहास में रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली है.
भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों की मदद से 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर बनाया. भारत के 391 रनों के लक्ष्य के जबाव में श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रनों पर ही ढेर हो गई.
श्रीलंका के लिए नुवानिदु फर्नांडो ही टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 19 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान दसून शानका ने 11 और कसुन रजिता ने नाबाद 13 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए.
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 और मोहम्मद शमी तथा कुलदीप यावद ने 2-2 विकेट चटकाए.