
आगरा, 18 फरवरी:
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा माननीय इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर गुलशन पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच केक काटकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके इस विशेष दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सद्भावना दिवस का संदेश
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूफी संत मलंग कल्लू अंसारी ने बताया कि माननीय इंद्रेश कुमार जी, जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सरपरस्त हैं, उनका जन्मदिन पूरे भारतवर्ष में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
16 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य समाज में सद्भावना और एकता का संदेश देना है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सद्भावना दिवस का अर्थ है कि उन लोगों के बीच खुशी बांटी जाए जिनका कोई नहीं होता, जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र प्रदान किए जाएं, ताकि समाज में सौहार्द और भाईचारा बना रहे।
सैयदना सरकार में चादरपोशी से हुई शुरुआत
मंच की राष्ट्रीय सह-संयोजिका अंजुम अंसारी ने बताया कि इस दिवस की शुरुआत सैयदना सरकार में चादरपोशी करके की गई। उन्होंने माननीय इंद्रेश कुमार जी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी। अंजुम अंसारी ने कहा कि इंद्रेश कुमार जी ने मुसलमानों को देश से प्रेम करना सिखाया, नेक काम करने की प्रेरणा दी और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक प्रयास किए।
अंजुम अंसारी ने यह भी कहा कि हमें एक सच्चे नागरिक की तरह देश से प्रेम करना चाहिए और नेक रास्ते पर चलकर नेक काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि माननीय इंद्रेश कुमार जी ने हमें अनेक नारे दिए, जैसे –
“जय हिंद”
“आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे”
“एक बने और नेक बने”
“आवाज दो हम एक हैं”
देश को विश्वगुरु बनाने का संकल्प
अंजुम अंसारी ने आह्वान किया कि यदि हमें भारत को विश्वगुरु बनाना है, तो हमें अपनी जड़ों से जुड़ना और एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लाखों लोग इस मुहिम से जुड़े हैं और लगातार जुड़ते जा रहे हैं।

अल्पसंख्यक एवं बहुजन कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई.के. चौधरी भी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि माननीय इंद्रेश कुमार जी ने समाज में एकता और सद्भाव का जो संदेश दिया है, वह वाकई में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को एकजुट होकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट जनों की भागीदारी
इस अवसर पर सूफी संत मलंग के राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी और राष्ट्रीय सह-संयोजिका अंजुम अंसारी के साथ-साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें किस्मत अली, रईस खान, सुमेरा, शुमायला, आफरीन, सोनी, ज्योति, कल्पना, बबीता, श्याम सिंह, महेंद्र सिंह, आरिफ खान, फैसल खान, मोहम्मद सैफ, परी, राधिका, नेहा, जरा और संजना शामिल थे।
एकता और भाईचारे का प्रतीक
कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि हमें मिल-जुलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है। इस तरह, इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाकर, समाज को आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया।