मुफ्ती मोहम्मद अकबर कासमी अध्यक्ष जमीअत उलमा शहर अलीगढ़
जमीअत उलेमा हिंद के 34 में इजलासे आम को कामयाब कामयाब बनाने के लिए जगह-जगह जिम्मेदारान की मीटिंग हो रही है मुल्क में चल रहे नफरत की हवाओं को मोहब्बत मे बदलने और शांति का माहौल पैदा करने के लिए जमीअत उलमा ऐ हिंद ने पहले दिन से ही कमर बांध ली है एवं जमीअत उलमा ऐ हिंद का सियासत से एक रत्ती बराबर भी ताल्लुक नहीं है
यह जमात खालिस मजहबी जमाअत है इंसानियत के बुनियाद पर मुल्क में रहने वाले चाहे वह किसी भी धर्म का हो जो भी हो सकता है उसके लिए यह जमाअत काम करती है
मुल्क में बसने वालों कि आज से नहीं बल्कि 1919 से तकरीबन 103 साल से इंसानियत की खिदमत करते आ रहे हैं नफरत ही माहौल को खत्म करने और हर हिंदुस्तानी के दरमियांन एक बेहतर तालुकात कायम करने और दिगर जरूरी मसाइल पर दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महा सम्मेलन कायम कर रही है
इन हालात का इजहार जमीअत उलमा शहर अलीगढ़ के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद अकबर कासमी ने किया उन्होंने कहा हमारा हिंदुस्तान आऐ दिन एक नए चैलेंज का मुकाबला करता नजर आता है इस वक्त मूलक के जो हालात है व हम सबके सामने हैं बिरूनी और अंदरूनी दोनों के अफकार और हरकात हमारे सामने हैं इन जैसे मूलक के हससास मसाइल पर मंथन करने के लिए जमीअत उलमा हिंद ने बाहमी खेर सगाली जैसे अहम मौजूआत पर एक महा सम्मेलन किए हैं उसके बाद उन्होंने कहा इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोग 12 फरवरी 2023 सुबह के 9:00 बजे रामलीला मैदान में पहुंचे
अलीगढ़ 24 जनवरी मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर