हलाल शब्द लिखने पर FDA की टीम ने की छापामार कार्रवाई, भरे नमूने, योगी सरकार द्वारा हलाल रजिस्ट्रेशन प्रोडक्ट पर बैन किये जाने के बाद से चल रही हैं इस तरह की कार्रवाई, ला शेफ ऑनर ने हलाल शब्द लिखा स्वीकारा, कहा- ग्राहक को हलाल मीट बताकर बेचते हैं, क्वार्सी थाना इलाके के मेरिस रोड स्थित ला शेफ रेस्टोरेंट में की गई कार्रवाई।
हिंदी दैनिक छठी आंख समाचार से जिला ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़