Malaika Arora : बॉलीवुड की जानी-मानी और बोल्ड पर्सनालिटी मलाइका अरोड़ा अपनी अदाओं से लड़कों को दीवाना बनाती रहती हैं. कई बार उन्होंने साबित किया है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है, क्योंकि 49 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस 20s की नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर मलाइका की तस्वीरें और वीडियो मिनटों में वायरल हो जाती है, लेकिन कभी-कभी उन्हें अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल भी होना पड़ता है. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ, जब वो मशहूर डिजाइन मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में पहुंची.
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में मलाइका अरोड़ा को बालेंसीगा मिनीड्रेस पहने देखा गया. उनकी तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए. एक यूजर ने लिखा, “मैं बालेंसीगा में इस महिला को देखकर हैरान हूं… बहुत शर्मनाक… बहुत असंवेदनशील!” एक अन्य ने कमेंट किया, “क्या आप मूर्ख हैं या उस ब्रांड का समर्थन कर खुद को बेवकूफ बता रही हैं?” सोशल मीडिया पर मलाइका को ऐसे कई कमेंट्स पढ़ने को मिल रहे हैं.
एक और यूजर ने कहा, “मलाइका पीडोफाइल ब्रांड का समर्थन कर रही है जैसे कि वह सोचती है कि भारत में हर कोई अनपढ़ या कुछ और है. क्या उन्हें लगता है कि लोग खबरें नहीं देखते हैं या वह खुद नहीं देखती हैं? या ये सिर्फ सुर्खियों में बने रहने का एक और तरीका है? ” गौरतलब है कि इन दिनों Balenciaga ‘बच्चों का यौन शोषण’ के आरोपों का सामना कर रहा है. इस ब्रांड के कपड़े पहनने के बाद मलाइका अरोड़ा पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.