CHATI ANKH logo.cdr

Modern स्वयंवर! शख़्स ने एक ही मंडप में की 4 महिलाओं से शादी, लिए उल्टे फेरे

Video Of Groom Marrying Four Brides Goes Viral 65741fcb5c9fa 657432f113df0

शादी को जन्मों-जन्मों का बंधन माना जाता है लेकिन इस एक शख़्स ने ये बंधन 4 पत्नियों के साथ निभाने की कोशिश की है. दरअसल इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक शख्स 4 महिलाओं के साथ फेरे ले रहा है. इस अजीबो-गरीब विवाह सामरोह में वो सभी पत्नियों के साथ बारी-बारी से फेरे लेता है. 

4 पत्नियों के साथ फेरे लेते इस शख़्स के वीडियो पर लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. कईयों का कहना है कि शख्स ने शादी का मतलब ही बदल दिया. जिस वक़्त शख्स अपनी अलग-अलग पत्नियों के साथ फेरे ले रहा है, उसे देख कर लोगों ने कहा कि वो सही तरीके से फेरे भी नहीं ले रहा. फेरे लेने के बाद ये सभी महिलाएं बारी-बारी से उसके पैर भी छूती हैं. बैकग्राउंड में नेहा कक्कड़ का गाना ‘तुम जीत गए और हम हारे’ भी चल रहा है. 

सोशल मीडिया हैंडल X पर इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है: “सारथी मेरे रथ को खाई की तरफ़ ले चलना.” 

झारखंड में भी हुआ था ऐसा ही कुछ 

इससे पहले साल 2022 में एक शख़्स ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी की थी. इस शख्स का नाम संदीप था। संदीप का कहना था कि वो दोनों महिलाओं से प्रेम करता है. पहली महिला से उसका एक बच्चा है. आप ऐसी शादियों को लेकर क्या सोचते हैं, कमेंट्स में बता सकते हैं.       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *