शेरकोट बिजनौर । औषधि विक्रेताओं के जुझारू संघर्षील कर्मठ नेता जिला अध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन बिजनौर माननीय सुबोध कुमार जी को AIOCD रजिस्टर्ड राष्ट्रीय संस्था द्वारा मुरादाबाद मंडल का सचिव नियुक्त किया गया है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है आज उनके शेरकोट और नगीना पहली बार पहुंचने पर केमिस्ट भाइयों ने जबरदस्त स्वागत किया ।
उनके सम्मान में डॉक्टर संग राम हाल निकट पुलिस स्टेशन शेरकोट में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुबोध कुमार जी ने और संचालन यूनियन अध्यक्ष शेख कासिम मलिक ने की सुबोध कुमार जी को एसोसिएशन के सेक्रेटरी अचल चौहान अध्यक्ष कासिम मलिक पूर्व सभासद विपिन कुमार ने पगड़ी पहनकर सम्मानित किया
जिला केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री सतीश गहलोत उपाध्यक्ष जमीरउद्दीन उस्मानी सचिन प्रदीप चौधरी इंदर सिंह चौहान को आदि को फूलमालाएं और शाल उढाकर सम्मानित किया गया वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और नियमित ढंग से अपने काम को सुचारू रखते हुऐ खासकर नारकोटिक्स दवाइयां डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर देने की बात पर जोर दिया। सचिव अचल चौहान ने जनरल स्टोर की दुकानों पर दवाइयां ट्यूब क्रीम और कुछ डॉक्टर अपने पास दवाइयां दे रहे हैं तो सप्लायर बिना लाइसेंस के थेला छाप काम कर रहे हैं उन पर प्रतिबंध लगाने की आवाज उठाई ।
संगठन के अध्यक्ष शेख कासिम मलिक ने यूनियन की तरफ से अपने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित करते हुए लिखित मांग की है की एक्सपायरी की समय सीमा 6 महीने से बढ़कर 1 साल कराई जाए और और कटी फटी एक्सपायर स्ट्रिप भी वापस होनी चाहिए क्योंकि रिटेलर को गोलियां स्ट्रिप से काटकर ही बेचेनी होती है एक दो गोली स्टेप से एक दो गोली काटने के बाद स्टॉकिस्ट वापस नहीं लेता है
क्योंकि उस से कंपनी वापस नहीं लेती है इसका भारी नुकसान अकेले रिटेलर को सहन करना पड़ता है जो दवाइयां कंपनी को वापस जाती है वह डिस्ट्रॉय की जाती है वेस्टेज में जाती है। जब तक एक-एक टैबलेट पर बैच नंबर एक्सपायरी रेट की व्यवस्था हो तब तक कटी हुई स्ट्रिप वापसी की व्यवस्था को लागू कराया जाए ।
मुरादाबाद मंडल सचिव सुबोध कुमार ने एसोसिएशन की सराहना करते हुए आज के मिले सम्मान को सब केमिस्टों का सम्मान बताया और कहा मैंने अपने जीवन मै केमिस्टों के लिए हर मोड़ पर संघर्ष क्या है साथ दिया है और देता रहूंगा मेरी जहां भी जब भी जरूरत हो निसंकोच अपनी संगठन के अध्यक्ष और मंत्री से समाधान कराने का प्रयास करें दोनों बहुत ही सज्जन और सुलझे हुए इंसान है
इसके बाद मैं और मेरी टीम आधी रात आपके लिए हर उचित कार्य के लिए साथ खड़ी है मैं किसी औषधि व्यापारी का शोषण नहीं होने दूंगा आपके प्यार से मुझे मुरादाबाद मंडल का सचिव बनाया गया यह सब मेरे केमिस्ट भाइयों की देने है मैं शेरकोट मेडिकल एसोसिएशन का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं
और आभार व्यक्त करता हूं । शेरकोट मेडिकल एसोसिएशन के तमाम सदस्य उपस्थित रहे खासकर साजिद अली बिल्लू रस्तोगी अमीर अहमद विपिन कुमार अहमद ठाकुर अर्जुन सिंह मोहम्मद असलम डॉक्टर नईमुद्दीन इदरीसी विजयपाल सैनी अजय गुप्ता शहबाज सिद्दीकी डॉक्टर नंदलाल मोहम्मद आलम मनदीप लामबा शादाब सैफी मोहम्मद वसीक आदि मौजूद रहे ।
सभी उपस्थित रहे सदस्यों के लिए भी कुछ एसोसिएशन की तरफ से जलपान की अच्छी व्यवस्था रही अध्यक्ष शेख कासिम मलिक व सचिव अचल चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।