मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा
नजीबाबाद।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अफजलगढ़ आगमन पर आज नजीबाबाद के पूर्व नगर अध्यक्ष व चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार हाजी मोहम्मद फैसल का बिजनौर में राजनीतिक कद उस समय बढ़ गया,जब अखिलेश यादव ने हेलीपैड से हाजी मोहम्मद फैसल को अपनी कार में बैठाया।
अखिलेश यादव की कार में सवार होकर हाजी मोहम्मद फैसल वरिष्ठ नेता से शेख सुलेमान के आवास पर पहुंचे।हेलीपैड पर सपा नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था लेकिन हेलीकॉप्टर से उतरते ही अखिलेश यादव ने अपनी सफेद रंग की कार में बैठकर हाजी मोहम्मद फैसल का नाम लेकर अपने पास बुलाया, और अपनी कार में बैठाकर अपने साथ ले गए।सपा नेता एक दूसरे से कहते नजर आए मोहम्मद फैसल का अखिलेश यादव से बहुत करीबी मामला है। उधर जब हाजी फैसल से इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी का बिजनौर आगमन पर शानदार स्वागत किया है।
जो प्यार और सम्मान माननीय अखिलेश यादव जी ने उन्हें दिया है, एक कार्यकर्ता के लिए उससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में जीत का परचम लहराएगी।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा हाजी मोहम्मद फैसल को आवाज देकर बुलाना और अपनी कार में बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक ले जाने बाद यह साफ हो गया है कि हाजी फैसल के अखिलेश यादव से गहरे संबंध है।