विस्तार
26 नवंबर के अंक में बदइंतजामी की ठंड से ठिठुरने लगे अलीगढ़ के रैन बसेरे खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए शासन ने स्थानीय अफसरों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में अफसर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दाैड़ पड़े। नगर निगम समेत निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरे दुरुस्त किए गए। प्रशासन का दावा है कि अब खुले आसमान के नीचे यात्रियों व बेसहारा लोगों की रातें नहीं कटेंगी।
डीएम विशाख जी. ने व्यवस्थाओं का सत्यापन कराया। नगर निगम व निकाय क्षेत्रों में नियमित रैन बसेरों के साथ ही अस्थायी शेल्टर होम संचालित करा दिए हैं। रेलवे एवं बस स्टेशन के नजदीक नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के पास 75 बेड का एक बड़ा अस्थायी शेल्टर होम बना है। गांधीपार्क के कंपनीबाग चौराहा के निकट नगर-निगम द्वारा 100 बेड का स्थायी शेल्टर होम भी क्रियाशील कर दिया गया है। यहां पेयजल, शौचालय, प्रकाश, प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था की गई है। खुले में सोने वालों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाएगा।
भुजपुरा पुलिस चौकी, गांधीपार्क मार्केट के ऊपर, गूलर रोड स्थित पूर्व हैजा अस्पताल, मसूदाबाद बस अड्डा, बुद्ध विहार बस डिपो, नौरंगीलाल इंटर कॉलेज, शमशाद मार्केट एवं केलानगर चाैराहा के पास स्थायी एवं अस्थायी शेल्टर होम बनाए गए हैं।