बिजनौर 26 जनवरी 2023 जिला ब्यूरो खालिद खान
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस लाइन जनपद बिजनौर में आयोजित होने वाली रैतिक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री श्री जसवंत सिंह सैनी जी द्वारा अयूब अहमद उर्दू अनुवादक को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर जिलाधिकारी बिजनौर श्री उमेश मिश्रा एवं श्री दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर सहित डॉ प्रवीण रंजन सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, श्री राम अर्ज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री धर्म सिंह मार्छाल पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी नगर, नजीबाबाद, चांदपुर, धामपुर, नगीना, अफजलगढ़ तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।