अलीगढ़ मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर
परचम पार्टी ऑफ इण्डिया के संस्थापक स्व0 श्री सलीम पीरजादा के आदर्शो एवं सिद्वान्तों के अनुशरण करते हुए परचम पार्टी अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आगामी अप्रैल, मई में प्रस्तावित नगर निकाय चुनावों में पूरे प्रदेश में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने जा रही है।
यह उद्वगार परचम पार्टी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो0 सैयद अली अमीर और प्रदेश अध्यक्ष कुवंर एतशाम अली बाबर ने व्यक्त किए। उन्होने कहा कि पार्टी चाहते है कि सरकार बुंदेलखंड और पूर्वान्चल में अलग से चुनाव कराये। क्यों कि उ0प्र0 के लिए सरकार से जो रेवन्यू देती है वह प्रदेश सरकार पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास में लगा देती है और पूर्वान्चल, बुंदेलखंड पिछडा रह जाता है।
रविवार को तस्वीर महल स्थित पै्रस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में महासचिव/प्रवक्ता नाजिम इलाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। नगरीय ग्रामीण क्षेत्रों सडकों नालों की दयानीय स्थिति है।
सत्तारूढ़ दलों द्वारा समस्याओं के निराकरण में विफलता जग जाहिर है। स्थापित विपक्षी दलों में अपनी भूमिका आशातीत रूप से निभाई है तथा सरकारों को वो ध्यानार्षण करने के प्रति उदासीनता बरतते रहे हैं।
उन्होने कहा कि पार्टी महिलाओं के अनुसूचित प्रतिनिधत्व व सशक्तीकरण अलग हरित प्रदेश की स्थापना अल्पसंख्यक पर होने वाले अत्याचार रोकने के लिए अनुसूचित जाति अधिनियम की तर्ज पर कानून, वंचित समाज एवं गरीबों को सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा बिजली पानी और जैसी मूलभूत मुद्दों के साथ परचम पार्टी ऑफ इण्डिया अपनी भागीदारी प्रस्तुत करगी।
पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बच्चन अली खां और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सैयद नासिर और महासचिव/प्रवक्ता नाजिम इलाही ने भी मौजूद थे।