नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेपाल में हुए विमान हादसे में दुःख जताया है. पीएम मोदी ने विमान हादसे को लेकर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि वह नेपाल में हुए विमान हादसे से दुखी हैं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई बहुमूल्य जानें चली गईं. दुख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’’
ज्ञात हो कि नेपाल में पिछले 30 साल से ज्यादा समय में सबसे भीषण हादसे में एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे.
बता दें कि नेपाल के पोखरा में रविवार को एयरपोर्ट (Pokhara airport in Nepal) पर उतरने के दौरान 5 भारतीयों समेत 72 लोगों को लेकर जा रहा एक नेपाली यात्री विमान रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई.दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल विमान दुर्घटना में मारे गए 68 लोगों की मौत पर दुख जताया है. सीएएएन की समन्वय समिति, खोज एवं बचाव के एक अधिकारी ने फोन पर बताया, अभी तक दुर्घटनास्थल से 68 शव बरामद किए जा चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि चार और शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं.
विमान में पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई के अलावा ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अजेंटीना, इजराइल के एक-एक नागरिक सवार थे. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि अभी तक किसी के जीवित बचने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा, पोखरा में मौसम बिल्कुल ठीक था और विमान का इंजन भी अच्छी स्थिति में था.उन्होंने कहा, हम नहीं जानते कि हवाई जहाज को क्या हुआ.